November 27, 2021
पहन रखे हैं ब्रेसलेट या लॅाकेट, तो पहले जान लें इससे जुड़े खास नियम; वरना होगा नुकसान

इंसान के जीवन में हर पल किसी न किसी चुनौती का सामना करना पड़ता है. हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में आने वाली समस्या का समाधान आसानी से हो जाए. इलके लिए कुछ लोग जप, दान, पूजा-पाठ या हवन आदि करते हैं. जबकि कुछ ब्रेसलेट, लॅाकेट या ग्रहों के धातु पहनते हैं. ज्योतिष