November 17, 2019
लियोनेल मेसी का बैन खत्म, अर्जेंटीना के लिए 3 महीने बाद खेले और ब्राजील पर जीत दिलाई

रियाद (सऊदी अरब).अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने इंटरनेशनल फुटबॉल में बैन के बाद शानदार वापसी की है. उन्होंने ब्राजील के खिलाफ शुक्रवार रात खेले गए दोस्ताना मैच (Brazil vs Argentina) में वापसी की. अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने बेहतरीन गोल कर इस मैच को यादगार बनाया. उनके गोल की बदौलत ही अर्जेंटीना