July 26, 2019
सुरक्षित हैं ईरान द्वारा जब्त तेल टैंकर पर सवार सभी भारतीय, एक ने पिता को किया फोन

पणजी. ईरान द्वारा होरमुज जलसंधि में 18 जुलाई को जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर स्टेना इंपेरो पर सवार चौथा इंजीनियर गोविंद नाइक सुरक्षित है और उसने गोवा में रह रहे परिवार से बात भी की है. यह जानकारी उसके पिता सुरेश नाइक ने दी.नाइक ने गुरुवार को चिकलिम को बताया कि गोविंद 16 जुलाई को