नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिडेट यानी BSNL अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने नया ग्रेस प्रीपेड2 प्लान बाजार में उतारा है. ग्राहकों को इन दोनों नए प्लान्स में 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. STV 187 और plan voucher 1,499 नाम से ये ऑफर्स लॉन्च हुए हैं.