January 15, 2022
शुरू हो गई मकर राशि में बुध की उल्टी चाल, अगले 22 दिन इन राशियों पर पड़ेगा भारी

बुध का शनि की राशि मकर में वक्री हुआ है. बुध इस स्थिति में 4 फरवरी, 2022 तक रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध की जब वक्र चाल होती है तो इसका प्रभाव मार्गी की तुलना में उल्टा होता है. बुध का मकर राशि में वक्री होने से पारिवारिक रिश्ते प्रभावित होते हैं.