November 15, 2019
बुलबुल तूफान के बाद एक और तूफान दे सकता है बंगाल में दस्तक

नई दिल्ली. अभी कुछ ही दिन पहले बुलबुल तूफ़ान (cyclone) ने बंगाल (West Bengal), ओडिशा और बांग्लादेश के तटवर्तीय इलाको में कहर ढाया था जिसमे कई बीघा खेत बर्बाद हो गए और किसानो को भारी नुकसान हुआ था . अब एक और तूफ़ान के आने कि आशंका जताई जा रही है जिसका नाम ‘ नाकड़ी ‘ बताया जा रहा है