December 15, 2019
इस शख्स को नहीं बर्दाश्त हुआ था मोतीलाल नेहरू का अपमान, की थी रोहतगी के खिलाफ FIR

कोटा. देश में सोशल मीडिया के इस्तेमाल और इस पर हो रही टिप्पणियों पर बवाल के बीच बड़ी ख़बर हाड़ौती के बूंदी से है, जहां की सदर थाना पुलिस ने अहमदाबाद जाकर बालीबुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को हिरासत में लिया है. ये सब बूंदी के एक कांग्रेसी नेता की कोर्ट में दायर की याचिका के आधार पर हुआ