February 22, 2022
बुर्किना फासो : सोने की खदान के पास हुए विस्फोट में 59 की मौत

औगाडोउगोउ. अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में भीषण विस्फोट होने से लगभग 59 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट गबोम्ब्लोरा गांव में सोने की खान के पास हुआ था. खनन के रसायन हो सकते हैं वजह क्षेत्रीय अधिकारियों ने