December 17, 2019
84 साल के रॉय ने पूरी की अटलांटिक आइस मैराथन, ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

ओटावा. कुछ बड़ा करने के लिए उम्र नहीं, जज्बे की जरूरत होती है. कनाडा के रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन (Roy Jorgen Svenningsen) ने एक बार फिर इस जज्बे को साबित किया है. कनाडा के इस खिलाड़ी ने सबसे अधिक उम्र में अटलांटिक आइस मैराथन (Antarctic Ice Marathon) पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है. रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन ने