July 16, 2021
Richard Branson की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर Famous Scientist ने उठाए सवाल, अपने दावे के समर्थन में दिए कई तथ्य

वॉशिंगटन. बिजनसमैन रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने पहले अरबपति के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा (Space Travel) करके भले ही इतिहास रच दिया हो, लेकिन उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा पर सवाल भी उठ रहे हैं. प्रसिद्ध एस्ट्रोफिजिसिस्ट और साइंस कम्युनिकेटर नील डीग्रासे टायसन (Neil deGrasse Tyson) ने रिचर्ड ब्रैनसन की यात्रा पर संदेह व्यक्त करते हुए