August 27, 2020
चीन ने दो मिसाइलों का किया परीक्षण, अमेरिकी नौसेना के लिए चेतावनी है ‘कैरियर किलर’?

बीजिंग. चीन (China) की सेना ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है. इनमें से एक को ‘कैरियर मिसाइल’ कहा जा रहा है, जो अमेरिकी सेना पर हमले को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. चीन का डबल गेम चीन ने अपने दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान और पार्सल आईलैंड्स से दोनों परीक्षण किए.साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट