March 8, 2021
Virat Kohli से मिलती है Turkey की वेब सीरीज Dirilis Ertugrul के एक्टर की शक्ल

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग दुनियाभर है. वो न सिर्फ क्रिकेट के खेल में कामयाब हैं, बल्कि स्टाइल में भी चैंपियन हैं. अक्सर उनकी तुलना मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर से होती है. लेकिन कभी-कभी उनको तुर्की के एक एक्टर से भी कंपेयर किया जाता है.