July 14, 2021
Fake Passport Case में CBI की छापेमारी, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली. CBI ने अवैध तरीके से श्रीलंका के नागरिक का भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) बनाने मामले में पासपोर्ट अधिकारी वीरापुत्थीरम और रमेश नाम के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने ये छापेमारी मदुरई और तिरूनेवल्ली में की है. 45 हजार की रिश्वत लेकर बनाया पासपोर्ट आरोप