साथियों मैं अपने नाम के साथ स्वतंत्र पत्रकार लिखता हूं तब अनेक लोग सोचते होंगे कि मै किसी अखबार से जुड़ा नहीं हूं तो फिर अपने आप को पत्रकार क्यों लिखता हूं । उनका सोचना स्वाभाविक भी है क्योंकि आमतौर पर अखबार या फिर टीवी से जुड़े लोग अपने आप को पत्रकार लिखते है ।