September 16, 2024
चक्रधर समारोह : पद्मश्री अनुज शर्मा के जसगीत और सुमधुर गीतों से श्रोताओं को झुमाया, देर रात बजती रही तालियों की गडग़ड़ाहट

रायगढ़ . दस दिवसीय चक्रधर समारोह के नौवीं संगीत संध्या में नई दिल्ली से आई पद्मश्री देवयानी के भरतनाट्यम एवं प्रख्यात कथक नृत्यांगना सुश्री माया कुलश्रेष्ठ के कथक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। पद्मश्री से सम्मानित एवं विधायक श्री अनुज शर्मा के छत्तीसगढ़ी लोक गायन ने देर रात तक दर्शकों को झुमाया रखा। उन्होंने