September 19, 2020
Charlie Chaplin का वह भाषण, जिससे हिटलर जैसे तानाशाह भी थर्रा गए थे

नई दिल्ली. चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin)की पहली टॉकिंग मूवी 1940 में आई ‘द ग्रेट डिक्टेटर’ थी. पहले पूरी दुनिया उन्हें देख रही थी और अब सुन भी पा रही थी. चैपलिन के व्यंग्य ने तानाशाहों को परेशान कर दिया था. तब हिटलर जैसे तानाशाहों के खिलाफ बोलने से लोग डरते थे. ‘द ग्रेट डिक्टेटर’, हिटलर