August 28, 2019
PAK मंत्री का राहुल पर निशाना- ‘आपकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है’

नई दिल्ली. राहुल गांधी के पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताए जाने के बाद वहां के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा, ”आपके राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है. जरा यथार्थ के करीब जाकर स्टैंड लीजिए. अपने परदादा (पंडित नेहरू) की तरह स्टैंड लीजिए