February 19, 2025
चाइनीज वोक के पूर्वी भारत में विस्तार की जोरदार शुरुआत, अब कंपनी की नजरें आगे बढ़ने पर

• कोलकाता में चार महीने की दमदार शुरुआत के बाद, चाइनीज वोक की नजरें पूर्वी भारत में और अधिक विस्तार की तरफ • कोलकाता के प्रमुख स्थानों: न्यूटाउन, चिनार पार्क, पार्क स्ट्रीट और मेट्रोपोलिस मॉल में खोले आउटलेट। • नए आउटलेट, रीजनल मेन्यू इनोवेशन और स्थानीय साझेदारियों में निवेश की योजना। • तीन वर्षों के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर 500 स्थानों तक विस्तार करने का लक्ष्य, क्यूएसआर सेगमेंट में अपने नेतृत्व को मजबूत करने का इरादा। कोलकाता: लेनेक्सिस