बिलासपुर.  सिंधी समाज ने चेट्रीचंड्र पर गुरुवार को हेमूनगर से भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें नयनाभिराम झांकियां भी शामिल थीं। जैसे ही शोभायात्रा राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने पहुंची, जय झूलेलाल की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। यहां मेयर रामशरण यादव, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने फूलमालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया और भगवान झूलेलाल से