July 31, 2025
लायंस क्लब वसुंधरा ने की बालिका सहयोग के अंतर्गत छतरी वितरण

बिलासपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल बिलासपुर वसुंधरा क्लब ने अपनी आगामी सेवा गतिविधि के अंतर्गत क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान को ध्यान में रखते हुए बालिका सहयोग गतिविधि की जिसमें इन बारिश के मौसम में सरकंडा स्थित गरीब बस्ती की बालिकाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को छतरी का वितरण किया कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने