January 16, 2021
घोटाले के आरोपों में घिरी नीदरलैंड सरकार ने इस्तीफा दिया

द हेग. नीदरलैंड (Netherlands) के प्रधानमंत्री मार्क रुटे (Mark Rutte) और उनकी पूरी कैबिनेट ने बाल कल्याण भुगतानों की जांच से जुड़े एक घोटाले की राजनीतिक जिम्मेदारी लेते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. जांच में पता चला है कि इस घोटाले में अभिभावकों पर गलत रूप से धोखाधड़ी का आरोप (Fraud charges) लगाया गया.