January 12, 2021
लद्दाख की भीषण ठंड से कंपकपाई जिनपिंग की सेना, LAC से हटाए 10 हजार सैनिक

लेह/नई दिल्ली. लद्दाख में पिछले साल की गर्मियों से भारत और चीन की सेना आमने सामने है. गलवान की झड़प हुई और हालात कई बार हाथ से बाहर जाते दिखे. दोनों ही देशों की तरफ से भारी हथियारों की तैनाती की गई, तो फाइटर जेट और टैंक भी तैनात किए गए. लेकिन अब सूत्रों से