वाशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) डिजिटल जासूसों के निशाने पर हैं. इन जासूसों ने अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान से जुड़ी जानकारियों को चुराने का प्रयास किया, हालांकि सफल नहीं हो सके.  Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप के प्रमुख शेन हंटले (Shane Huntley) ने ट्विटर पर इसका खुलासा किया है.