July 30, 2020
तनाव घटाने का चीन का वादा महज एक छलावा, अक्साई चिन इलाके में की बड़ी सैन्य तैयारी

नई दिल्ली. LAC से सेना हटाने की प्रक्रिया के बीच चीन की बड़ी चाल नजर आ रही है. अक्साई चिन के इलाके में सेना वापसी पर सहमति की आड़ में चीन ने बड़ी सैन्य तैयारी की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन अक्साई चिन में सैतुला बेस को आधुनिक बना रहा है.