February 5, 2021
बच्चों को CPC का वफादार बनाना चाहता है China, स्कूलों को जारी आदेश में कहा, ‘वही करें जो Xi Jinping कहते हैं’

बीजिंग. चीन (China) में बच्चों को भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का भक्त बनाने की तैयारी चल रही है. सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की केंद्रीय समिति ने ‘चाइनीज यंग पायनियर्स’ अभियान के तहत वैचारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें शी जिनपिंग का स्कूलों में गुणगान करने का