March 28, 2020
कोरोना वायरस को ‘चीनी वायरस’ कह रहे थे ट्रंप, G-20 समिट में जिनपिंग के सामने पड़ गए ठंडे

नई दिल्ली. G-20 देशों के नेताओं ने बीते गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें बड़ी-बड़ी बातें हुईं. लेकिन चीन (China) पर कोई सवाल नहीं किया गया. चीन से किसी ने ये नहीं पूछा कि क्यों हफ्तों तक कोरोना वायरस (corona virus) की अनदेखी की गई. क्यों उसने वायरस के बारे में बताने वालों का मुंह