December 28, 2019
IS ने 11 ईसाई बंधकों के किए सिर कलम, वीडियो किया जारी

अबुजा. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने 11 ईसाईयों (Christians) की हत्या करने का दावा किया है. आईएस ने 56 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया है जिसमें कुछ लोगो ंका सिर कलम करते हुए दिखाया गया है. आईएस मुताबिक कि इन लोगों को नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य से बंधक बनाया गया था. फिलहाल मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई