November 30, 2019
BOX OFFICE पर पहले दिन ही चला ‘कमांडो 3’ का जादू, बटोर लिए इतने करोड़

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कमांडो 3 (Commando 3)’ 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा गुलशन देवैया, अदा शर्मा, अंगीरा धर, राजेश तैलंग और सुमीत ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक्शन से भरपूर ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग ‘कमांडो