October 10, 2020
ताइवान ने ‘ऑलिव ब्रांच’ खोला ताकि चीन से हो बातचीत, जानें-क्या है इसका मतलब

नई दिल्ली. चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद ताइवान की राष्ट्रपति त्सई इंग-वेन (Taiwan’s President Tsai Ing-wen) ने चीन से बातचीत की पहल की है. ताइवान नेशनल डे के मौके पर उन्होंने कहा कि चीन के साथ ‘मीनिंग फुल डायलॉग’ जरूरी है. इसके लिए उन्होंने ‘ऑलिव ब्रांच’ बढ़ाने की