December 9, 2021
Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को एक झटके में निकालने वाले CEO ने अब एक और लेटर जारी किया

वाशिंगटन. महज ढाई मिनट की जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने (900 Employees Fired) वाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) ने अपने व्यवहार के लिए कर्मचारियों से माफी मांगी है. उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर अपना माफीनामा पोस्ट किया है. हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वो अपने