May 18, 2021
Salman Khurshid की Congress को सलाह: BJP की तरह बड़ा सोचें, Success होने का यही है एकमात्र Formula
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) को लगता है कि पार्टी को भाजपा (BJP) की तरह बड़ा सोचना चाहिए, तभी वह मौजूदा स्थिति से बाहर निकल सकती है. खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को इस निराशावादी दृष्टिकोण को नहीं अपनाना चाहिए कि वह बहुत छोटी एवं कमजोर हो चुकी है और

