June 16, 2021
UP में खुलने जा रहे मॉल-रेस्टोरेंट, Night Corona Curfew में ढील; बच्चों के लिए चलेगा खास अभियान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने मंगलवार को राज्य के सभी 75 जिलों में नाइट कोरोना कर्फ्यू (Night corona curfew) में 21 जून से दो घंटे और छूट देने का फैसला किया है. फैसले के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. अभी तक शाम सात बजे से