January 31, 2021
कोरोना की जंग जीतने के लिए PAK को मिला चीन का सहारा, वैक्सीन लेने भेजेगा स्पेशल विमान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान कोविड-19 (Covid-19) के टीके की पांच लाख खुराक की पहली खेप लाने के लिए रविवार को एक विशेष विमान (Special plane) चीन भेजेगा. गौरतलब है कि चीन सरकार ने ये टीके अपने करीबी सहयोगी देश पाकिस्तान को मुहैया करने का वादा किया है. राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने यहां टीका प्रशासन