July 21, 2020
देश में पहला मामला : कोरोना से ठीक हुए मरीज की सफल कोरोनरी बाईपास सर्जरी

हैदराबाद. देश में अपनी तरह के पहले मामले में COVID-19 पीड़ित रहे मरीज की सफल कोरोनरी बाईपास सर्जरी (CORONARY BYPASS SURGERY) की गई. इस सर्जरी को हैदराबाद के प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ. प्रतीक भटनागर (Dr.Prateek Bhatnagar) और उनकी टीम ने अंजाम दिया. यह सफलता कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि