June 10, 2021
अब Mail लिखने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Microsoft ने दी यह बड़ी सुविधा

नई दिल्ली. आजकल के दौर में किसी को भी दिन में कई Mail लिखनी पड़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए Microsoft ने Mail लिखने वालों को बोलकर मेल लिखने की सुविधा दी है. नई सुविधा में यूजर्स अपनी आवाज से मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं और नए Email लिख सकते हैं.