December 9, 2024
चिटफंड मामले में दोगुनी राशि करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले आरोपी को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास

सागर । चिटफंड मामले में दोगुनी राशि करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले आरोपी लक्ष्मी नारायण पिता स्व. लख्खूराम नामदेव उम्र 50 साल निवासी-गुना को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जिला सागर श्रीमान प्रशांत सक्सेना की अदालत ने दोषी करार देते हुये भादवि की धारा- 420 एवं 120 (बी), के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा- 406 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच