July 3, 2021
Bharat Biotech ने जारी किए COVAXIN के तीसरे चरण के Trial के Result, Delta वेरिएंट के खिलाफ भी 65.2% असरदार

नई दिल्ली. भारतीय कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आई है. भारत बायोटेक ने अपनी कोविड वैक्सीन COVAXIN के तीसरे चरण के ट्रायल (Third Phase Trial) के नतीजे अधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं. इनके मुताबिक COVAXIN को कोरोना के खिलाफ 77.8% प्रभावी पाया गया है. वहीं खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह 65.2%