March 30, 2022
BJP नेता ने ‘हलाल मीट’ को बताया आर्थिक जेहाद

बेंगलुरु. पिछले कुछ दिनों से कुछ दक्षिणपंथी समूह हिंदुओं से ‘हलाल’ मांस (Halal Meat) का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं, खासकर उगाडी त्योहार के बाद जो हिंदू नव वर्ष है. इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने ‘हलाल’ मीट को ‘आर्थिक जेहाद’ बताया है. बता दें कि