मुंबई. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने सीजन के 14वें मैच में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 41-21 से हरा दिया. दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार ने सुपर-10 बटोरे और लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथअंकतालिका में टॉप पोजीशन भी हासिल कर ली.