July 29, 2019
PKL 2019: दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को दी मात, हैट्रिक लगाकर पहुंची टॉप पर

मुंबई. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने सीजन के 14वें मैच में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 41-21 से हरा दिया. दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार ने सुपर-10 बटोरे और लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथअंकतालिका में टॉप पोजीशन भी हासिल कर ली.