January 12, 2024
दहेज के नाम से प्रताडित पत्नि ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

बिलासपुर .थाना मस्तूरी के अप०क0 22/24 धारा 304 (बी) भादवि में मृतिका वर्षा राठौर उम्र 24 साल साकिन गतौरा थाना मस्तूरी की मर्ग जांच के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना दिनांक 11.10.2023 की रात्रि में मृतिका वर्षा राठौर के पति आरोपी संजू राठौर पिता शत्रुघन प्रसाद राठौर निवासी गतौरा