January 9, 2024
दर्शकों के लिए सुखद अनुभव होगी अभिनेता कलीम पाशा की फिल्म “द सूट”

मुंबई / अनिल बेदाग. कन्नड़ फिल्म के कलीम पाशा ने अपनी नई फिल्म में दक्षिण कन्नड़ फीचर फिल्म “द सूट” में नायक के रूप में काम किया है, जो फरवरी में रिलीज होने वाली कन्नड़ फीचर फिल्म है। फिल्म का निर्माण मालती गौड़ा ने किया है और इसका निर्देशन भगत राज ने किया है।