July 30, 2019
सफाई के बाद डीपूपारा तालाब में आई रौनक वर्षा जल से लबालब हुआ तालाब

बिलासपुर. वर्षा जल को संरक्षित करने निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शहर के सभी तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत डीपूपारा तालाब की पूर्णतः सफाई कराई गई। तालाब के सफाई होने के बाद यह वर्षा जल से लबालब भर गया है, जो मोहल्लेवासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए