नई दिल्ली. निर्भया केस में फांसी देने से ठीक एक दिन पहले 21 जनवरी को तमाम रस्सियों का फाइनल ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक कैदी के वजन के हिसाब से उसकी डमी या फिर सैंड बैग (रेत से भरे बैग) को रस्सी पर लटकाकर देखा जाएगा.चारों को फांसी देने के लिए 12 रस्सियों का इंतजाम