August 17, 2019
लघु वनोपज के भंडारण एवं प्रसंस्करण के लिये बनाये जायेंगे शेड

बिलासपुर. वनों से प्राप्त चिरौंजी, हर्रा, बहेरा, आंवला जैसे लघु वनोपज के भंडारण और प्रसंस्करण हेतु वर्किंग शेड बनाये जायंेगे। यह कार्य मनरेगा से किया जायेगा। संभाग के प्रत्येक जिले में पांच-पांच वर्किंग शेड बनाया जायेगा। जिससे लघु वनोपजों का ज्यादा से ज्यादा दोहन और उनका मूल्य संवर्धन का कार्य हो सके। अपर मुख्य सचिव पंचायत