June 3, 2021
Digital Service Tax : अमेरिका ने भारत समेत 6 देशों को दी राहत, अतिरिक्त शुल्क किया निलंबित

वॉशिंगटन/नई दिल्ली. अमेरिका ने भारत समेत उन पांच देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जो अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियों (American E-Commerce Companies) पर डिजिटल सेवा कर लगा रहे हैं या लगाने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इसके फौरन बाद इस कर को छह माह के लिए निलंबित करने की घोषणा भी कर दी गई.