February 23, 2022
तमिलनाडु निकाय चुनाव नतीजों में DMK ने मारी बाजी, गढ़ में हारी AIADMK, BJP का चौंकाने वाला प्रदर्शन

चेन्नई. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कणगम (DMK) और उसके सहयोगी दलों ने नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. डीएमके ने 12,800 से अधिक वार्ड सदस्य पदों में से दो-तिहाई पर जीत हासिल की और राज्य में सभी 21 नगर निगमों में जीत हासिल की है. जनता ‘द्रविड़ियन मॉडल’ से संतुष्ट: CM डीएमके अध्यक्ष