July 11, 2021
Ayurveda के पितामह Dr PK Warrier का 100 साल की उम्र में निधन, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक

मलप्पुरम (केरल). प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (KAS) के प्रबंध न्यासी डॉ पी के वारियर (Dr PK Warrier) का शनिवार को निधन हो गया. वे 100 साल के थे. KAS के सूत्रों ने बताया कि वारियर ने दोपहर में अंतिम सांस ली. अपने 100 बरस के जीवनकाल में उन्होंने दुनिया के लाखों रोगियों का