June 18, 2020
Goa Revolution Day : जानिए गोवा की आजादी में क्यों खास है 18 जून

नई दिल्ली. यूं तो भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था लेकिन आजाद भारत के एक हिस्से पर कई बरसों तक विदेशियों का शासन रहा. ये हिस्सा था देश का तटीय क्षेत्र गोवा, जिसपर पुर्तगालियों का कब्जा था. और पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने में 14 बरस और लगे थे. हर साल आज