नई दिल्ली. सऊदी अरब में भारतीय राजनयिक डॉ. औसाफ सईद (Indian Envoy to Saudi Arabia Dr. Ausaf Sayeed) और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव डॉ. युसेफ अल-ओथैमीन (Dr. Yousef Al-Othaimeen) के बीच सोमवार को एक बैठक हुई. OIC के जेद्दा स्थित मुख्यालय में अचानक हुई इस बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ कहा जा रहा है.