अल्मेरे (नीदरलैंड्स). भारत के लक्ष्य सेन ने डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Dutch Open) का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है. उन्होंने रविवार को यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान के युसुकी ओनोदेरा को हराया. लक्ष्य सेन ( Lakshya Sen) ने इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 इवेंट (BWF World Tour title) के फाइनल में ओनोदेरा को 15-21,21-14, 21-15